spot_img
Homeप्रदेशसहज योग जागरण तीन दिवसीय सम्मेलन पर निकाली गई शोभा यात्रा

सहज योग जागरण तीन दिवसीय सम्मेलन पर निकाली गई शोभा यात्रा

लातेहार। सहज योग इकाई के द्वारा होटल कार्निवल में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के आज अंतिम दिन शहर में भव्य शोभायात्रा निकल गई और लोगों को सहज योग और कुंडलिनी जागृत करने की विधि बताई गई।

सहज योगी शंभू शरण प्रसाद , मीरा बहन, सहज शिशु रिद्धि कुमारी, सिद्धि कुमारी समेत राज्य के कोने-कोने से आए सहज योगियों ने शहर में शोभायात्रा निकालकर निर्मला माता के द्वारा दिए गए प्रवचनों से लोगों को अवगत कराया। सहयोगियों ने बताया कि सहज योग आध्यात्मिक एक ऐसी विधा है जिसमें किसी भी धर्म संप्रदाय के लोग शामिल होकर माता निर्मला के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं।

सहज योगियों ने बताया कि इस योग में किसी भी आहार पर प्रतिबंध नहीं है जो जैसा आहार लेते हो सहजता पूर्वक इसमें भाग ले सकते हैं। किसी भी खान-पान पर पाबंदी नहीं है जो आत्मा को पसंद वही परमात्मा को पसंद होता है। सहजता से ईश्वर की प्राप्ति का एक सुगम मार्ग है। अधिक का अधिक लोगों को सहज योग से जुड़ने की अपील की गई है। शोभायात्रा के उपरांत होटल कार्निवल सभागार में भव्य कार्यक्रम एवं कुंडलीनि जागृति विद्या बताई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular