spot_img
Homeखेलअंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए दो सेमीफाइनल मैच।सीटीसी व...

अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए दो सेमीफाइनल मैच।सीटीसी व डीएवी रही विजेता।

अनामिका भारती लोहरदगा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में सीटीसी ने नदिया हिंदू उच्च विद्यालय को पराजित किया तथा दूसरे सेमी फाइनल मैच में डी.ए.वी लोहरदगा ने स्टूडेंट पब्लिक स्कूल कुड़ु को 8 विकट से पराजित कर दिया ।फाइनल मैच दिनांक 28. 10. 2024 को सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा

।पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सी.टीम.सी 6 विकेट के नुकसान पर 153 का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से दानिश राजा अंसारी ने 28 रन, बिट्टू कुमार ने 27 रन तथा आयुष ने 11 रन का योगदान दिया। नदिया हिंदू उच्च विद्यालय की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुरेश कुमार ने दो विकेट तथा वारिस ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए नदिया हिंदू उच्च विद्यालय की टीम 13.2 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से वारिश 19 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पर नहीं कर पाए। सीटीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार और सिद्धू ने चार चार विकेट लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सिद्धू को दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए स्टूडेंट पब्लिक स्कूल, कुड़ु की टीम 13.3 ओवर में 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई

टीम की ओर से तन्मय कुमार 22 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों को नहीं छु पाए। डीएवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश मिश्रा ने 5 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए डीएवी की टीम 11.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर मैच को जीत लिया। टीम की ओर से सुशांत कुमार ने 26 रन अथर्व साहू ने 12 रन तथा अनिरुद्ध कुमार 9 रन का योगदान दिया। कुड़ु की ओर से गेंदबाजी करते हुए बादल कुमार को सिर्फ एक विकेट मिला। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अंश कुमार मिश्रा को दिया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक राय स्टूडेंट पब्लिक स्कूल कुडू के प्राचार्य सतेंद्र प्रसाद, डीएवी के खेल शिक्षक अमित सिंह, प्रेम कुमार, अजय प्रसाद तथा अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular