spot_img
Homeदेश - विदेशदर्जनों लड़ाकू विमानों से इजरायल का ईरान पर हमला जारीइराक में सभी...

दर्जनों लड़ाकू विमानों से इजरायल का ईरान पर हमला जारीइराक में सभी उड़ानें रद;

सीरिया पर भी एयर स्ट्राइक इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला बोला है।

ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास स्थित सैन्य ठिकानों पर भीषण धमाकों की आवाज आई है। एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इजरायल ने इस हमले का बदला लेने की बात कही थी। पिछले छह महीने में ईरान इजरायल पर दो बार हमला कर चुका है। उधर, इराक ने अगली सूचना तक सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है।हमले का जवाब देने का अधिकार: इजरायलइजरायल की सेना ने कहा कि इजरायल के खिलाफ महीनों से लगातार जारी ईरानी हमलों के जवाब में अभी इजरायल रक्षा बल तेहरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे हैं। सेना ने कहा कि इजरायल को तेहरान और उसके प्रॉक्सी के हमलों का जवाब देने का अधिकार है

।इजरायली मीडिया के मुताबिक दर्जनों लड़ाकू विमानों से इजरायल ने ईरान पर हमला किया है। एनबीसी न्यूज और एबीसी न्यूज ने एक इजरायली अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि ऊर्जा अवसंरचना और परमाणु संयंत्रों को निशाना नहीं बनाया गया है।ईरानी फार्स समाचार एजेंसी ने कहा कि तेहरान के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में कई सैन्य ठिकानों को इजरायल ने निशाना बनाया है। ईरानी सरकारी मीडिया ने बताया कि तेहरान और आसपास जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। हालांकि ईरानी मीडिया ने हमलों को कमतर बताया है।तस्नीम समाचार एजेंसी ने कहा कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ठिकानों पर हमला किया गया। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। सरकारी टीवी ने तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की फुटेज जारी की। इसमें यात्री अपनी फ्लाइट्स से उतरते दिख रहे हैं।सीरिया पर भी हमलासीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह इजरायल ने सीरिया के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कुछ सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। हालांकि, इजरायल ने सीरिया पर हमला करने की पुष्टि नहीं की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular