spot_img
Homeमौसमधीरे-धीरे शांत हो रहा है तूफान दाना

धीरे-धीरे शांत हो रहा है तूफान दाना

रांची गंभीर चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा-पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में कहर बरपा कर अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के कुछ इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है. इससे पहले शुक्रवार को तूफान दाना ने जमकर तबाही मचाई. ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल में भी तूफान के कारण जमकर वर्षा हुई. भारी बारिश के कारण एक शख्स की जान भी चली गई. लैंडफॉल के समय तूफान दाना की रफ्तार 100 से 110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक हो गई थी.

राहत शिविरों में 1,600 बच्चों का जन्मदाना तूफान ने गुरुवार (24 अक्टूबर) देर रात ओडिशा में दस्तक दी. यहां के कई जिलों में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ. खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया. वहीं, दाना तूफान के दौरान एक और पिक्चर सामने आई. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को बताया था कि लगभग 4,500 गर्भवती महिलाओं को भी राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया था. इनमें से 1,600 ने बच्चों को जन्म दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular