टीपू खान बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ पाकी मार्ग पर थाना क्षेत्र के बनियों गांव में शुक्रवार की सुबह 5 बजे कोयला लदे हाईवा वाहन की चपेट में आने से चार मवेशी घायल हो गए l जिसमें दो की स्थिति गंभीर और चिंता जनक बनी हुई है l उक्त मवेशी बनियों गांव निवासी पौलू उरांव कि बताई जा रही है l

इधर इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह 5:00 से लेकर 10:00 तक बालूमाथ पाकी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा l इसकी सूचना पाकर बालूमाथ थाना के पुलिस अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटाने का आग्रह किया l इसके पश्चात ग्रामीण और उग्र हो ते हुए इस मार्ग से में नो एंट्री लगाने, भारी वाहनों का परिचालन बंद करने और घायल मवेसियों के उचित इलाज के साथ मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे l

तत्पश्चात बालूमाथ थाना के सअनि कौशल किशोर शर्मा के द्वारा मवेशी को चपेट में लेने वाले हाईवा वाहन मालिक से मोबाइल पर बात की और उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया l उक्त हाईवा वाहन डीवीसी द्वारा संचालित लातेहार थाना क्षेत्र स्थित तूवेद कोलियरी से बालूमाथ के कुशमाही रेलवे कोयला साइडिंग तक कोयला परिवहन का कार्य करती है l
