अनामिका भारती आम निर्वाचन, 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कोषांग की ओर से लोहरदगा जिला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों तथा बाल विकास परियोजना पोषक क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं के जागरूकता हेतु डोर टू डोर विजिट किया गया। इसमें बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों/घरों पर भी दिव्यांगजनों को 13 नवंबर 2024 को होने वाले मतदान के तिथि की जानकारी दी गई।

बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए कई सुविधाएं दी गयी हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था है। जो बूथ तक नहीं पहुंच सकते हैं उनके लिए वाहन की सुविधा दी जा रही है। आप आएं और मतदान करें। कार्यक्रम में सभी आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका ,महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा स्वीप कोषांग के पदाधिकारी/कर्मी शामिल हुए।
