उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत सभी पदाधिकारी रहे मौजूद।
अनामिका भारती लोहरदगा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह बंसल, पुलिस प्रेक्षक एम रवि प्रकाश और व्यय प्रेक्षक विमल चंन्द्र दास द्वारा आज विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और त्रुटिरहित संपन्न कराने हेतु आवश्यक बैठक जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत सभी कोषांगों के वरीय/नोडल/प्रभारी पदाधिकारी के साथ की गई।बैठक मेें कोषांगवार उनके कार्यों की समीक्षा की गई और बिंदुवार उन्हें दिशा-निर्देश दिये गये। कार्मिक कोषांग की ओर से निर्वाचन हेतु प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी की जानकारी दी गई। ईडीसी/पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग द्वारा फार्म-12 की संख्या, होम वोटिंग की तिथियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की तिथियां व चरणवार आयोजित प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। वरीय पदाधिकारी, वाहन कोषांग द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक व उपलब्ध एवं प्रयुक्त वाहनों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया कि मतदान प्रतिशत की बेहतर उपलब्धि के लिए इस बार 80 प्रतिशत वोट का लक्ष्य लेकर स्वीप की टीम कार्य कर रही है। लोकसभा निर्वाचन में भी बेहतर उपलब्धि रही थी। सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया जा रहा है।
छह डिस्ट्रिक्ट आइकॉन भी स्वीप गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।वरीय पदाधिकारी, ईवीएम/वीवीपैट कोषांग द्वारा संपन्न प्रथम रेण्डमाइजेशन की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि जिला में पर्याप्त संख्या में ईवीएम हैं। वरीय पदाधिकारी, व्यय कोषांग द्वारा व्यय की मॉनिटरिंग के लिए प्रतिनियुक्त वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्युइंग टीम व व्यय कोषांग में प्रतिनियुक्त पूरी टीम की जानकारी दी गई और किये जा रहे कार्याें के बारे बताया गया। प्रत्याशियों के व्यय की जांच के लिए 3, 6 व 10 नवंबर 2024 की तिथियों निर्धारित की गई है।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जानकारी दी कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के सफल संचालन के लिए कोषांगों का गठन किया गया है जो प्रतिदिन रिपोर्ट कर रही है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सतत् निगरानी हर स्तर से की जा रही है। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के उपरांत 18 अक्टूबर से नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है और प्रत्याशियों द्वारा नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय में दाखिल किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता, व्यय आदि की जानकारी दे दी गई है। एसएसटी टीम व वीएसटी टीम आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन के मामलों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के बिंदु पर कार्य कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा जिला में बीते चुनावों में संवेदनशील बूथों व सामान्य बूथों में मतदान शांतिपूर्ण आयोजित कराए जाने की जानकारी दी और बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई हैं। आवश्यक सुरक्षा बल की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। सामुदायिक सौहार्द्र भी जिला में बनी हुई है। किसी प्रकार की समस्या शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में नहीं है।बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरंेग, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा समेत सभी कोषांगों के वरीय/नोडल/प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।