spot_img
Homeक्राइमघर के सामने खड़ी अल्टो का चक्का खोलकर ले गए चोर ।

घर के सामने खड़ी अल्टो का चक्का खोलकर ले गए चोर ।

यह चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती :लोहरदगा/भंडरा: नौडीहा चौक भंडरा निवासी सुनील लकड़ा के घर के सामने में खड़ी आल्टो कार का दो चक्के खोलकर ले गए चोर।यह घटना बीती रात की है, यह चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।इस संबंध में सुनील लकड़ा ने बताया कि उनके घर के सामने खड़ी गाड़ी संख्या जेएच 01क्यू 6234 खड़ी थी।चोरों ने रात के समय इस घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी में कैद फूटेज के अनुसार तीन चोर एक बाइक में आए थे और चक्का खोलकर बाइक से ही भाग गए।घटना की सूचना भंडरा थाना को दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular