spot_img
Homeस्वास्थ123वें स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।स्वस्थ शरीर, सुखी जीवन का आधार:दीपक...

123वें स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।स्वस्थ शरीर, सुखी जीवन का आधार:दीपक सर्राफ

लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए लोगों को भी जागरूक करें। डॉ मृत्युंजय

ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती :लोहरदगा:सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे लगातार 123 वां सप्ताह के रविवार को सुबह 7:30 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,डॉ मृत्युंजय कुमार, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल,संजय चौधरी एवं शिक्षिका अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए। सभी ने भारत माता की जय आदि का जयकारा लगाते हुए नमन किए। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 49 लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करवा कर लाभान्वित हुए, हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा सुखी जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है इसके लिए आपको नियमित रूप से अपने स्वास्थ से संबंधित जांच कराते रहना चाहिए,और कहा कि असमर्थ लोगों के लिए जल्द ही जरूरी दवाओं की व्यवस्था भी की जाएगी।डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिससे कि छोटी-छोटी बीमारियां आगे जाकर बड़ा रूप ले लेती है इसे नजरअंदाज न करें।

हड्डी एवं नस के चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा की लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए लोगों को भी जागरूक करें।और सुबह-सुबह खुली जगह में घूमे और ताजी हवा ले इससे आपके नस एवं हड्डी में मजबूती आएगी और साथ ही साथ शरीर फुर्तीला रहेगा।उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सचिव जय प्रकाश शर्मा,सहसचिव संजय चौधरी व अनामिका भारती ने कहा की प्रत्येक सप्ताह चल रहे इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोग अपने स्वास्थ की जांच करवा कर अपने स्वास्थ के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती है।आशीष अग्रवाल एवं राजू यादव के द्वारा भी स्वास्थ्य संबंधित लोगों का जांच किये। शिविर में- जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,डॉ मृत्युंजय कुमार,अवधेश मित्तल,जयप्रकाश शर्मा,संजय चौधरी,अनामिका भारती,अंजलि सर्राफ,सुबोध महतो,गोपाल सिंह,अतुल सर्राफ,सुरेंद्र गुप्ता,संध्या देवी,मुकेश कुमार,लाल मुनी देवी,राजेश तमेड़ा,रानी देवी,मालती देवी,चंपा देवी,जहुर अंसारी,वजीर अंसारी,शर्मिला देवी,ओम प्रकाश,गोपाल महतो,सरिता देवी,सरोज प्रजापति,संजय कुमार,रमेश शर्मा,गोपाल कास्यंकार,मनोज कुमार,सुंदर देवी,रश्मि देवी,उदय कसेरा,राम प्रसाद कसेरा,प्रशांत मरांडी,देवनारायण प्रसाद,तपेश्वर अग्रवाल,रूपनारायण प्रसाद,ममता बांका,सुभद्रा देवी,एल.एन तिवारी,दीपक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, राजीव यादव आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular