spot_img
Homeमनोरंजनक्या है खेसारी लाल यादव का असली नाम ?

क्या है खेसारी लाल यादव का असली नाम ?

एक्टर-गायक बनने से पहले बेचते थे लिट्टी-चोखा खेसारी लाल

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. खेसारी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने असली नाम के पीछे का कारण बताते हुए कहा, “मैं बचपन में बहुत ज्यादा बातें करता था. इतना कि सुनने वाले का पेट खराब हो जाता था. इसी वजह से लोग मुझे खेसारी का कर बुलाने लगे.” बता दें कि खेसारी लाल यादव मूल रूप से बिहार के सारण जिले के धनाडीह गांव से हैं.नाम का दाल से क्या है कनेक्शन?खेसारी लाल यादव ने अपने नाम का मतलब बताया था कि खेसारी एक तरह की दाल होती है जिसका सेवन बहुत कम ही लोग करते हैं. इस दाल के बीज जहां भी चीड़ दिए जाते हैं वहीं पर एक पौधा निकल आता है. इस दाल से पेट खराब हो जाता है.एक्टर-गायक बनने से पहले बेचते थे लिट्टी-चोखा खेसारी लाल यादव ने अपने जीवन में कई संघर्ष देखे हैं बता दे की एक्टर-गायक बनने से पहले खेसारी लाल यादव लिट्टी चोखा और दूध बेचते थे. और इन्हीं को बेचकर बचाए गए पैसों से उन्होंने अपना पहला एल्बम निकाला था.

RELATED ARTICLES

Most Popular