spot_img
Homeखेलएसएस पब्लिक स्कूल कुटमु ने जीटीपीएस को 13 रनों से हराया।श्रीश व...

एसएस पब्लिक स्कूल कुटमु ने जीटीपीएस को 13 रनों से हराया।श्रीश व वैश बने मैन ऑफ द मैच।

जीटीपीएस के तरफ से सर्वाधिक नीतीश ने 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती:लोहरदगा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे अंडर 16 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल और एस एस पब्लिक स्कूल कुटमू लोहरदगा के बीच मैच हुआ। जिसमें एस एस पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । एस एस पब्लिक स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 148 रन बनाये । इसके जवाब में जीपीएस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी । इस तरह से पब्लिक स्कूल ने इस मैच को 13 रनों से जीत लिया। एसएस पब्लिक की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए श्रीश ने 46 रन और वैश अंसारी ने 27 रनों के साथ दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त किया। वहीं जीटीपीएस के तरफ से सर्वाधिक नीतीश ने 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

RELATED ARTICLES

Most Popular