अनामिका भारती ब्यूरो चीफ:लोहरदगा/भंडरा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में किलकारी एवं मोबाइल अकादमी विषय पर सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षक इंद्राणी चक्रवर्ती एवं अंकिता कुमारी ने सहियाओं को बताया कि मोबाइल के माध्यम से 14423 में डायल कर गर्भवती महिलाओं के लिए संदेश सुना जा सकता है। इस संदेश के माध्यम से 72 तरह के संदेश महिलाओं को दी जाती है। इस कार्यक्रम की सफलता सहिया बहनों के द्वारा महिलाओं को संदेश सुनकर उपयोग कर कर किया जा सकता है।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बीपीएम मेरी बेक, बी टी एम दिनेश राम, भुनेश्वर प्रजापति, अंकिता कुमारी उपस्थित थे।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148