spot_img
Homeजीवन मंत्रहटिया गार्डेन दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा की शुभ...

हटिया गार्डेन दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा की शुभ अवसर पर खीर , महाप्रसाद का आयोजन किया गया

पुरोहित श्री देवेन्द्र पाठक जी के द्वारा भगवान को महाप्रसाद का भोग लगाकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया ,

अनामिका भारती लोहरदगा स्थानीय हटिया गार्डेन दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा की शुभ अवसर पर खीर , महाप्रसाद का आयोजन किया गया , वही पुरोहित श्री देवेन्द्र पाठक जी के द्वारा भगवान को महाप्रसाद का भोग लगाकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया , मौके पर उपस्थित – समिति के अध्यक्ष , विजय महतो ( विक्की ) कमलेश कुमार , गौरव है यवंशीय , ओम कुमार , शेखर सोनी , अविनाश कुमार , रितेश महतो , गगन वर्मा , धनंजय कांस्यकार , गौतम महतो , निखिल राज , नितिन राज , रोहन राज , हर्ष कुमार , राजा कुमार , मिथलेश महतो , देवजीत कांस्यकार , अंकित महतो , युवराज साहू , आनंद ठाकुर , आशुतोष पाठक , मिथलेश कांस्यकार , इत्यादि उपस्थित थे ,

RELATED ARTICLES

Most Popular