spot_img
Homeप्रदेशसेना के जवानों के विधवा पत्नी के पुत्री को एक लाख रूपये...

सेना के जवानों के विधवा पत्नी के पुत्री को एक लाख रूपये तक सहायता राशि सरकार देती है : नयाब सुबेदार हरेन्द्र सिंह

कैंप में सेना के जवानों के साथ प्रखंड से दर्जनों की संख्या में बुढ़े महिला-पुरुष उपस्थित थे

सहजाद आलम महुआडांड़ प्रखंड परिसर में महार रेजिमेंट दीपाटोली रांची की ओर विशेष रूप से सेना ,नौसेना और वायु सेना के पेंशन भोगियों की चिताओं दूर करने के उद्देश्य शिविर का आयोजन किया गया । मौक पर रांची हेडक्वार्टर से आये नायब सुबेदार हरेन्द्र सिंह, नायब सुबेदार सतेन्द सिंह, हवालदार तांडेकर प्रदीप ,नायक राधेश्याम मिश्रा सभी पेंशनर्स लाभार्थी जिसका भी पेंशन संबंधी कुछ भी समस्या थी ।उसकी जानकारी लेते हुए सुबेदार हरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सेना के जवानों के विधवा पत्नी के पुत्री को उच्च शिक्षा,प्रशिक्षण सहित विधवा के पुत्री जो तालक ले लिया है । उन्हे सरकार द्वारा एक लाख रुपए तक की मदद मिलती है। भूतपूर्व सैनिक वीर नारियां उसके आश्रित के पेंशन, कैंटीन और मेडिकल संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कैंप में सेना के जवानों के साथ प्रखंड से दर्जनों की संख्या में बुढ़े महिला-पुरुष उपस्थित थे।कैंप तरसियुस कुजूर, अलेक्जेंडर टोप्पो,नजीब लकड़ा,जेवियर खलखो,रिडोल्फ एक्का, तेरेसा लकड़ा,मेरी ग्रेस टोप्पो आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular