spot_img
Homeक्राइमब्रेकिंग : नेतरहाट घूमने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा,...

ब्रेकिंग : नेतरहाट घूमने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर, मृतकों की नहीं हो सकी पहचान

बॉक्साइट लेकर आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला, जिससे दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई

आकाश कुमार

गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चिंगरी एवं चिपरी गांव के बीच मुड़टंगवा मोड़ के समीप बॉक्साइट से लदा ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला, जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 22 वर्षीय गुदेश्वर साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला भेजा दिया गया है।जानकारी के अनुसार भरनो थाना क्षेत्र के परवल निवासी गुदेश्वर साहू एवं उसके दो अन्य दोस्त बाइक में सवार होकर नेतरहाट जा रहे थे। मूड़टंगवा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से बॉक्साइट लेकर आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला, जिससे दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बुद्धेश्वर साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर लिखे जाने तक मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पायी है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular