पटना : डेंगू और चिकनगुनिया जैसे गंभीर बीमारियों के बाद बिहार में अब एक और चौंकाने वाले संक्रमण का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस संक्रमण का नाम लंगड़ा बुखार बताया जा रहा है। खासतौर से राजधानी पटना में यह अधिक तेजी से फैल रहा है। जिसमे पटना में अब तक करीब 100 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी करके सतर्क रहने को कहा है। वही पीड़ितों का कहना है कि यह बुखार डेंगू और चिकनगुनिया से भी ज्यादा खतरनाक है। इसमें मरीजों के पैरों में इतना दर्द होता है कि उन्हें चलने में भी दिक्कत होने लगती है,इसलिए लोग इसे ‘लंगड़ा बुखार’ कह रहे हैं। जबकि पटना के कई मोहल्लों से ऐसे दर्जनों मामले आ रहे हैं,जहां लोगों को चलने में भी परेशानी हो रही है। इसमें पैरों में तेज दर्द के साथ तेज बुखार होता है। एड़ियों और घुटनों में सूजन होने लगती है। यह बुखार चिकनगुनिया की तरह लंबे समय तक परेशान करता है
डेंगू और चिकनगुनिया के बाद अब ‘लंगड़ा बुखार’ का क़हर,100 से अधिक मरीजों की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी करके सतर्क रहने को कहा है
RELATED ARTICLES