मुंबई :बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी की धर्मेंद्र से शादी के बारे में भला कौन नहीं जानता। धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से ये दूसरी शादी थी। साल 1954 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर संग सात फेरे लिए थे। दोनों के चार बच्चे भी थे। मगर एक्टर को हेमा से प्यार हो गया।
हेमा से धर्मेंद्र की दूसरी शादी
इसके बाद हेमा और धर्मेंद्र का रिश्ता बॉलीवुड की हॉट गॉसिप बना रहा। फिर तमाम अफवाहों और गॉसिपिंग के बीच इस कपल ने साल 1980 में शादी कर ली। ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि धर्मेंद्र और हेमा ने शादी के लिए दूसरा धर्म भी अपना लिया था और उसी अनुसार शादी भी की।
‘चीजें हाथ से निकल गई थीं’
एक्ट्रेस ने कहा कि एक महिला को पति चाहिए बच्चे चाहिए। जैसी कि आम फैमिली होती है। मगर चीजें कहीं ना कहीं हाथ से निकल गई थीं। मुझे उस बारे में बुरा नहीं लग रहा है। ना ही मैं इसे लेकर उदास हूं। मैं अपने आप से खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं, जिन्हें मैंने अच्छी तरह पाला है।
हेमा ने खुलकर बोली ये बात
2023 के एक इंटरव्यू में, हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से अपनी शादी के साथ आने वाली चुनौतियों और समाज की उम्मीदों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा नहीं चाहता। ऐसा होता है। आपको अपने आप जो होता है उसे स्वीकार करना होगा। वरना किसी को भी ऐसा नहीं लगता कि वे अपना जीवन इस तरह जीना चाहते हैं।
दोनों ने बदला था अपना धर्म
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक दूसरे संग शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था। उन्होंने अपना नाम बदलकर दिलावर खान और आयशा बी रख लिया था इसकी वजह हिंदू विवाह अधिनियम था, जिसके अनुसार दूसरी शादी अवैध है।
हेमा ने कही थी ऐसी बात
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के बाद दो बेटियां हुईं, ईशा और अहाना देओल। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र की पहली शादी से पहले ही चार बच्चे पैदा हो चुके थे – सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता देओल। हेमा मालिनी ने एक दफा कहा था कि हर महिला एक सामान्य परिवार की तरह पति, बच्चे चाहती है। लेकिन कहीं न कहीं चीजें हाथ से निकल जाती हैं। मुझे इसके बारे में बुरा नहीं लग रहा है, न ही मैं इसके बारे में परेशान हूं। मैं खुद से खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं, और मैंने उन्हें अच्छी तरह से पाला है।