spot_img
Homeकारोबारजियो के दो नये 4जी फीचर फोन जियो भारत V3 और V4...

जियो के दो नये 4जी फीचर फोन जियो भारत V3 और V4 लॉन्च

जियो भारत फोन को मात्र 123 रुपये में मासिक रिचार्ज कराया जा सकता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा भी मिलेगा।

V3 और V4 मोबाइल की कीमत 1099 रू प्रति फोन रखी गई है• मात्र 123 रु में होगा मंथली रीचार्ज, 455 से अधिक लाइव टीवी मिलेंगे New Delhi News : इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में रिलायंस जियो ने दो नये 4जी फीचर फोन लॉन्च किये हैं। V3 और V4, दोनों ही 4जी फीचर फोन जियो भारत सीरीज के तहत लॉन्च किये गए हैं। नये मॉडल्स 1099 रू की कीमत पर बाजार में उतारे जायेंगे। पिछले साल जियो भारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था। जिसने भारतीय फीचर फोन मार्केट में हलचल मचा दी थी। कम्पनी के मुताबिक लाखों 2जी उपभोक्ता जियो भारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी में शिफ्ट हो चुके हैं।अगली पीढ़ी के ये नये 4जी फीचर फोन आधुनिक डिज़ाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं। जियो भारत फोन को मात्र 123 रुपये में मासिक रिचार्ज कराया जा सकता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा भी मिलेगा।1000715125V3 और V4 दोनों मॉडल जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स के साथ आयेंगे। 455 से अधिक लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और खेल सामग्री भी ग्राहकों को एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ जियो-पे सहज भुगतान और जियो-चैट असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के अनेक विकल्प देता है।जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular