सहजाद आलम
महुआडांड़ कार्तिक मास में बहनों द्वारा भाई की लंबी व दीर्घायु को लेकर निर्जला उपवास रखकर बहनों ने भगवान करमा और धरमा की कहानी सुनी। बुधवार को प्राकृतिक पर्व करम पूजा महुआडांड़ पंचायत के रांची मोड़ अखाड़ा के डीपा टोली व बडाईक टोली में रखा गया। मोहल्ले के सभी बहने द्वारा निर्जला उपवास रखकर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व गांव के पहान द्वारा करम डाली लाकर अखाड़ा के परिसर में विधि-विधान के साथ गाड़ा गया। बहनों ने करम की डाली को पकड़ कर कहा- आपन करम, भैया कर धरम।दूसरी ओर, करम पर्व को लेकर पूरे प्रखंड के गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कमर त्यौहार को लेकर धुमधाम से महुआडांड़ अखाड़ा से रांची मोड होते डाल्टनगंज रोड तक शोभायात्रा निकाली गई। क्षेत्र में करम पर्व को लेकर नागपुरी गीतों के साथ मांदर की थाप में नृत्य किया गया। करम पर्व के अवसर पर लोगो ने अपने-अपने घरों पर तरह-तरह के भोजन बनाये।मौके में सभी आदिवासी उपस्थित रहे