spot_img
Homeक्राइमआदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही वाहनों की जांच शुरू,

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही वाहनों की जांच शुरू,

कई अंतरराज्यीय बॉर्डर में लगा चेक नाका।

सहजाद आलम

महुआडांड़ प्रखंड आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही वाहनों की जांच शुरू करा दिया गया है।वाहन जांच को लेकर बुधवार को महुआडांड़ स्थित आईआरबी कैंप के पास मैजिस्ट्रेट यशवंत राम ,एएसआई मदन यादव के साथ अन्य पुलिस कमी द्वारा सभी आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों की डिक्की के साथ-साथ बैग आदि को खोल कर जांच किया गया।इधर अंतरराज्यीय बॉर्डर हामी चौक और बासंकरचा सरनाडीह चौक पर भी चेक नाका लगाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular