रामदयाल यादव
गारू गारू में आदर्श आचार संहिता के तहत राजनितिक पार्टी का पोस्टर-बैनर हटाने का अभियान शुरू हो गया है। झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रखंड प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बीडीओ अभय कुमार, अंचल अधिकारी दिनेश मिश्रा और थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थानों से सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और झंडों को हटाने का अभियान चलाया इस अभियान के तहत गारू बाजार, अरमु मोड़ और खेल मैदान, कबरी, कोटाम, बारेसांढ़ रामसेली, ललमटिया जैसी जगहों पर लगे सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया गया। बीडीओ अभय कुमार ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी राजनीतिक दल द्वारा बिना अनुमति के झंडे या पोस्टर नहीं लगाए जा सकते हैं। यदि किसी राजनीतिक संगठन ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।