spot_img
Homeक्राइमभाकपा माओवादी, टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाला छह उग्रवादी...

भाकपा माओवादी, टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाला छह उग्रवादी गिरफ्तार, लोहे का बने हथियार भी बरामद

चार हथियार, एक देशी कट्टा, 8 एमएम के चार जिंदा कारतूस, छह मोबाईल, चार चितकबरा वर्दी बरामद किया है।

बब्लू खान

लातेहार जिले में भाकपा माओवादी, टीएसपीसी जैसे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के कमजोर पड़ते ही अन्य अपराधी इसका फायदा उठाकर ग्रामीण, ठेकेदार, व्यवसाय से लेवी वसूली का कार्य कर रहे हैं। इससे जुड़े मुख्य सरगना समेत छह उग्रवादियों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। ये सभी उग्रवादी भाकपा माओवादी, जेजेएमपी, टीएसपीसी आदि उग्रवादी संगठन के नाम से पैसे की उगाही करने थे। गिरफ्तार उग्रवादियों में मुख्य सरगना अनिल कुमार यादव पिता दामोदर यादव (जुगुर, मनिका), सागर यादव पिता गोविंद यादव, शिवनंदन यादव उर्फ शिव पिता चन्दन यादव( दोनों मानिकपुरा,लातेहार), अखिलेश यादव पिता बनीधी यादव (डुरुआ, रेलवे स्टेशन,लातेहार), मिथिलेश यादव पिता विजय यादव (रजवार, बालूमाथ) व जावेद अंसारी पिता रकीम अंसारी (जुंगुर, मनिका) शामिल हैं। गिरफ्तार सभी उग्रवादी की उम्र 20 से 25 वर्ष की बीच है। पुलिस ने इन उग्रवादियों के पास लातेहार थाना क्षेत्र के मानिकपुरा जंगल के तालाब के नीचे छुपा कर रखे राईफल जैसा दिखने वाला लोहे के बना चार हथियार, एक देशी कट्टा, 8 एमएम के चार जिंदा कारतूस, छह मोबाईल, चार चितकबरा वर्दी बरामद किया है। इसकी जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने मनिका थाना में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी, जेजेएमपी, टीएसपीसी के नाम से कुछ अपराधी एक ग्रुप बनाकर ठेकेदारों वह व्यवसाय को डरा धमका लेवी वसूली का कार्य कर रहे हैं। इसके बाद एक टीम का गठित कर मनिका के जुंगुर गांव में मुख्य सरगना अनिल यादव के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर लातेहार के मानिकपुरा के जंगल स्थित तालाब के नीचे से हथियार आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार मुख्य सरगना अनिल कुमार यादव पहले भी एक मामले में जा चुका है। यह सभी उग्रवादी विगत एक वर्ष से इस धंधे को अंजाम दे रहे थे। इन सभी उग्रवादियों पर मनिका थाना कांड सं-65/2024 बीएसपी की धारा 308(2)/308(3)/3(5), आर्म्स एक्स 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। छापामारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, मनिका थाना के पुअनि सत्येन्द्र कुमार, लातेहार थाना के पुअनि रंजन पासवान, जवान उदील कुमार, अरविन्द कुमार, कुमार छत्रपाल, हितेश कुमार महतो,सुशील कुमार व लातेहार तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

डीएसपी द्वारा प्रेस कॉफ्रेंस में जानकारी देते

RELATED ARTICLES

Most Popular