अनामिका भारती।लोहरदगा:सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे लगातार 131 वॉं सप्ताह के रविवार को सुबह 7:30 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,जयप्रकाश शर्मा,संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए
,और सभी ने भारत माता की जय आदि का जयकारा लगाते हुए नमन किए।आज इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 40 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए। हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया,एवं अन्य सभी प्रकार की जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ही ख़र्च में की जा रही है

जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा की नियमित रूप स्वास्थ्य चेकअप कराते रहने से शरीर में हो रहे कई कमीयों की जानकारी मिलती है जिससे कि उक्त बीमारियों का इलाज किया जा सकता है और कहा इस बढ़ते ठंड पर गरीब एवं असहायों के बीच कुछ कंबल- गर्म वस्त्र भी बाटीं जाएगी, डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि

ठंड से बचें,और बुजुर्गों एवं बच्चों पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है,सुबह के समय कुछ देर धूप में बैठें एवं गुनगुने पानी का ही सेवन करें। उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सचिव जयप्रकाश शर्मा,सहसचिव संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ चेकअप करा कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती है।

और पैथोलॉजी के राजीव यादव भी स्वास्थ की जांच करने में अपना समय दे रहे हैं।आज शिविर में-जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,जयप्रकाश शर्मा,संजय चौधरी,अंजलि सर्राफ,राजीव यादव,सत्यम सर्राफ,बिंदेश्वरी मिस्त्री,अतुल सर्राफ,संदीप गुप्ता,प्रदीप साहू,मुन्नी देवी,मोती अग्रवाल,सीताराम साहू,सोनिया पोद्दार,तपेश्वर अग्रवाल,कलावती देवी,दीपक कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता,कृष्ण प्रसाद,डोमन चंद्राकर कर्मकार,मीना देवी,रानी देवी,ममता टोप्पो,सुनीता देवी,नंदलाल कास्यंकार,मनोज अग्रवाल,सचिता लाल अग्रवाल,प्रभु दयाल साहू,नेहा रानी,प्रभा देवी,दीपक महतो आदि थे।