अनामिका भारती।लोहरदगा :जिला सेवा भारती के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगातार प्रत्येक सप्ताह चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दिनांक 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को 128 वां सप्ताह भी सुबह 7:30 से 8:30 तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की जांच पैथोलॉजी के माध्यम से की जाती है जिसमें की कुछ जांच शुगर, बी.पी, हार्टबीट, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, वजन, ऑक्सीजन लेवल आदि निशुल्क है और कुछ जाँचे आधे खर्च पर ही कराई जाती है, दिनांक 24 नवंबर 2024 को डॉक्टर कुमुद अग्रवाल के अलावा बाहर से आ रही महिला विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर अंजली सुमन भी उपस्थित होकर लोगों का इलाज करेंगी।उन्होंने लोगों से अपील की है कि रविवार के सुबह 1 घंटे कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पर आकर अपने और अपने परिवारजनों के स्वास्थ से संबंधित चेकअप कराकर डॉक्टर से इलाज करवाते हुए परामर्श ले सकते हैं,और कहा की खुशहाल जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148