spot_img
Homeस्वास्थ127वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल।अनामिका भारती।लोहरदगा:सेवा भारती ।

127वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल।अनामिका भारती।लोहरदगा:सेवा भारती ।

लोहरदगा के द्वारा अप्पर बाजार स्थित चुन्नीलाल उच्च विद्यालय परिसर में लगातार 127 वां सप्ताह से चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर दिनांक:- 17/11/2024 दिन रविवार को सुबह- 7:30 से 8:30 बजे तक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे,जिसमें हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बी.पी, वजन, ऑक्सीजन लेवल, हार्डबीट आदि जांच के अलावा,जनरल फिजिशियन डॉ कुमुद अग्रवाल जी के द्वारा चेकअप करते हुए स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी देंगे,आप समय पर शिविर में आकर अपना एवं अपने परिवारजनों का स्वास्थ चेकअप करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular