अनामिका भारती लोहरदगा:सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा अप्पर बाजार स्थित चुन्नीलाल उच्च विद्यालय परिसर में लगातार 125 वां सप्ताह से चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर कल 3 नवंबर दिन रविवार को सुबह- 7:30 से 8:30 बजे तक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।जिसमें हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बी.पी, वजन, ऑक्सीजन लेवल, हार्डबीट आदि जांच के अलावा,जनरल फिजिशियन डॉ कुमुद अग्रवाल और हड्डी एवं नस संबंधित बीमारियों के डॉ मृत्युंजय कुमार के द्वारा चेकअप करते हुए स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी देंगे।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148