spot_img
Homeस्वास्थसेवा भारती के सौजन्य से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एमएलए सविमं इंटर...

सेवा भारती के सौजन्य से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एमएलए सविमं इंटर महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।

अनामिका भारती।लोहरदगा:विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ कुमुद अग्रवाल, लोहरदगा जिला सेवा भारती जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी दीपक सर्राफ,महाविद्यालय प्रभारी प्रीति कुमारी गुप्ता,राजीव कुमार यादव,अतुल सर्राफ कार्यक्रम की शुभारंभ वंदना सभा के साथ दीप प्रज्वलित कर किया!अतिथि परिचय,स्वागत एवं मंच संचालन का दायित्व रश्मि साहू ने निभाया

, अतिथियों का स्वागत,प्रभारी प्राचार्य प्रीति गुप्ता के द्वारा उत्सर्ग और अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण बातों को बताया और जीवन में स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए संतुलित आहार के साथ,अधिक से अधिक पानी पीने समय पर खाना खाने को दिनचर्या में शामिल करने को कहा। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी दीपक सर्राफ ने सुबह-सुबह योग-व्यायाम करने एवं आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का महत्व सामान्य जीवन में बताया और कहा की कोई भी कार्य छोटा और बड़ा नहीं होता उसके लिए लगन और मेहनत होने से ही सभी कार्य संभव होते है, सर्राफ ने किसी को भी कोई गंभीर समस्या होने पर संपर्क के लिए अपना दूरभाष नंबर भी दिये।

महाविद्यालय के आचार्य युगेश कुमार साव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निकास होता है,महाविद्यालय में उपस्थित हुए डॉ कुमुद अग्रवाल ,दीपक सर्राफ एवं पैथोलॉजी टेक्नीशियन राजीव यादव के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के अलावा उपस्थित सभी के ऊंचाई,वजन, बी.पी, शुगर, हामोग्लोबिन, ऑक्सीजन लेवल, हार्टबीट आदि की जांच की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश छात्र-छात्राओं को दिए गए! इसके अलावा महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं का ब्लड ग्रुप जांच और उनके बीच दवा का वितरण भी किया गया।

जिसमें कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह लोहरदगा के प्रबंधक प्रणव पाठक, वरुण सिंह, लक्ष्मी साहू, शांति धान व एतवा उरांव उपस्थित थे। महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में प्रीति कुमारी गुप्ता, ऋद्धि मिश्रा, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी,सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक,आरती भगत के अलावा महाविद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular