अनामिका भारती।लोहरदगा:सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा अप्पर बाजार स्थित चुन्नीलाल उच्च विद्यालय परिसर में लगातार 146 वें सप्ताह से चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य जांच

एवं चिकित्सा शिविर कल,दिनांक:- 30/03/2025 दिन रविवार को सुबह- 7:30 से 8:30 बजे तक लगाए जाएंगे,जिसमें हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड,ब्लड

ग्रुप,शुगर,बी.पी,वजन,ऑक्सीजन लेवल,हार्डबीट आदि जांच के अलावा,डॉ. कुमुद अग्रवाल के द्वारा चेकअप करते हुए स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी देंगे।








