अनामिका भारती लोहरदगा लोहरदगा/कैरो:कैरो प्रखण्ड के अम्बवा निवासी प्रयाग साह कि पत्नी की हालत चिंता जनक, रिम्स रेफर, डॉक्टर ने तत्काल ब्लड की आवश्यकता बताई थी प्रयाग साह तुरंत जय श्रीराम समिति से संपर्क किया l तत्काल समिति सदस्य ऋषभ अग्रवाल ने एक यूनिट ब्लड दिया l समिति ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर रिम्स भेजे l जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा हमने बिना मौका गंवाये रात्री में ही तत्काल ब्लड की व्यवस्था कर बचाने का प्रयास किया है ।मरीज को एंबुलेंस में ब्लड चढ़ाते हुए रिम्स भेजा गया। डॉक्टर ने समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा मरीज की जान बचती है तो वह समिति की ही देन होगी l मौके पर संरक्षक अजय सोनी, जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,जीवन महतो, बिक्की कसेरा, संदीप, विकास,उमेश, श्याम, धीरू,अमन,आर्यमन केसरी, प्रियांशु समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे l
