spot_img
Homeस्वास्थरोहित उरांव के प्रयास से मरीज का रिम्स में कराया जा रहा...

रोहित उरांव के प्रयास से मरीज का रिम्स में कराया जा रहा है उचित इलाज।

अनामिका भारती। लोहरदगा/भंडरा :भंडरा प्रखंड के ग्राम हाटी कुम्बा टोली निवासी छोटू उरांव पिता जयमाला उरांव विगत कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे । परिवार वालो के द्वारा रांची रिम्स में उनका इलाज कराया जा रहा था।लेकिन मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

बेहतर इलाज एवं सहयोग के लिए परिजनों के द्वारा लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव के पुत्र युवा नेता रोहित उरांव से संपर्क किया गया। रोहित उरांव के द्वारा मरीज के बेहतर इलाज के लिए अपने प्रभारी को अस्पताल भेज रिम्स प्रबंधन एवं डॉक्टरों से बात कर मरीज के बेहतर एवं उचित इलाज के लिए बात किए।साथ ही कहा की लोहरदगा विधानसभा के लोगो का हर क्षेत्र में उनका विकास का कार्य किया जाएगा।लोहरदगा के लोकप्रिय जनता ने जो सेवा के लिए मेरे पिता को चुना है इसके लिए मैं हमेशा सेवा के लिए खड़ा रहूंगा।इस कार्य से परिजनों में हर्ष है मरीज के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular