आकाश कुमार रांची मृतक 32 वर्षीय पिंटू कुमार का शव मेंदाता अस्पताल उसके परिजनों को बिना बिल चुकाए नहीं दे रही थी बावजूद इसके कि स्वास्थ मंत्री इरफ़ान अंसारी ने सभी अस्पतालों के लिए बिना पैसे लिए शव अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि अस्पताल ने शव देने के बदले 40485 रूपए का बिल चुकाने को कहा था। जब ये खबर स्वास्थ मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने बिना देरी किए अस्पताल से कॉन्टेक्ट किया और शव को छुड़वाया। इसके लिए मंत्री की खूब सराहना हो रही है। लोग उनके धर्म-जाति से ऊपर उठकर जनकुमार ता के लिए समर्पण देख कर उनके काम की खूब सराहना कर रहे हैं। शव मिलने के बाद परिजनों ने भी मंत्री के काम की सराहना की दुआएं दी
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147