“अनामिका भारती।लोहरदगा:हिंडाल्को सीएसआर के तहत मेडिकल यूनिट द्वारा खनन क्षेत्र अंतर्गत घोड़ापत्थर ग्राम में जिला स्वास्थ्य समिति गुमला के मार्गदर्शन में आयोजित 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर डॉ पीपी सिन्हा ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि टीबी इलाज संभव है। लोग स्वास्थ्य जांच कराकर इलाज करा रहे हैं। हिंडाल्को सीएसआर के माध्यम से फूड पैकेट इलाजरत टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार का पैकेट प्रदान कर रही है। सरकार द्वारा इलाज व दवा तथा हिंडालको सीएसआर द्वारा न्यूट्रीशन फूड पैकेट से ठीक हो रहे हैं। साथ ही सभी नशापान से भी दूर रहें। इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता बिमरला के सहिया साथी सुनीता तिर्की ने 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान की जानकारी दी। सभी से जांच कराने को प्रेरित किया। उन्होंने टीबी का जांच, इलाज, दवा आदि की निःशुल्क व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध हैं।हिंडाल्को सीएसआर विभाग अभय भारती ने टीबी जड़ से मिटाने के लिए जन जन तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोगों को इसे दूर करने के लिए एकजुट करते हुए सामूहिक शपथ कराया। घोड़ापत्थर ग्राम में जागरूकता रैली भी विभिन्न नारों के साथ निकाली गई। सभी टीबी हारेगा, देश जीतेगा, टीबी के हरायेक हय, देश के जिताएक हय आदि नारों के संग कार्यक्रम को गति दी गई।

कार्यक्रम में बालवाड़ी केंद्र घोड़ापत्थर के बच्चे, हिंडाल्को स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट शिवनाथ उरांव, एएनएम गीता कुमारी, ग्राम घोड़ापत्थर, घुघरुपाट व घाघरापाट की सहिया क्रमशः बसंती असुर, सुनीता असुर, सीतामुनी उरांव, बालवाड़ी शिक्षिका प्रतिमा असुर, महिला समूह के सदस्य, ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हिंडाल्को सीएसआर द्वारा 48 ग्रामीणों का इलाज कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई।