अनामिका भारती।लोहरदगा:राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत जिला कुष्ठ समिति लोहरदगा के द्वारा चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कुष्ठ रोग संबंधी प्रशिक्षण सत्र का शनिवार को सिविल सर्जन लोहरदगा के कान्फ्रेंस हाॅल में समापन किया गया। जिसमें डीएफआईटी के डॉ गौतम कुमार राज्य समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस सत्र में सिविल सर्जन लोहरदगा, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी लोहरदगा,सभी प्रखण्डो एवं सदर अस्पताल लोहरदगा के चिकित्सा पदाधिकारी , फिजियोथैरेपिस्ट विकास कुमार रजवार तथा सभी कुष्ठ कर्मी उपस्थित थे ।
