spot_img
Homeस्वास्थजावेद अख्तर के नेतृत्व में बालूमाथ के मुखिया नरेश लोहरा और युवा...

जावेद अख्तर के नेतृत्व में बालूमाथ के मुखिया नरेश लोहरा और युवा समाजसेवी मोहम्मद इकबाल आलम ने किया रक्तदान ।

टीपू खान लातेहार बालूमाथ खून की कमी से जूझ रही कविता देवी नामक एक गर्भवती महिला के लिए बालूमाथ निवासी पत्रकार सह समाजसेवी जावेद अख्तर के नेतृत्व में बालूमाथ के मुखिया नरेश लोहरा और युवा समाजसेवी मोहम्मद इकबाल आलम ने रक्तदान किया। बालूमाथ के गणेशपुर ग्राम की कविता देवी (उम्र 27 साल, पति रूपेश कुमार वर्मा) नामक एक गर्भवती महिला के लिए A+ ब्लड की सख्त जरूरत थी। इस महिला के शरीर में मात्र छह ग्राम हीमोग्लोबिन था। महिला के पति मुम्बई में मजदूरी करते हैं। प्रसव की तिथि में कुछ ही दिन शेष है। खून की कमी की वजह से जच्चा बच्चा दोनों की जान को खतरा था।

लातेहार ब्लड बैंक में A पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था। इस सम्बंध में जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील किया कि कोई भी A+ ब्लड ग्रुप के रक्तदाता अगर स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते हैं तो एनीमिया से पीड़ित इस महिला की जान बचाने के लिए सम्पर्क करें। सोशल मीडिया पर यह अपील वायरल होते ही मुखिया नरेश लोहरा और मोहम्मद इकबाल ने स्वेच्छा से रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त किया। इसके बाद लातेहार के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में बालूमाथ से जाकर दोनों ने रक्तदान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular