अनामिका भारती।लोहरदगा:जय श्रीराम समिति के द्वारा तीन मरीजों को चार यूनिट ब्लड दिया गया जानकारी स्वरूप अग्रसेन पथ निवासी मरीज क्रिस्टोफर सोरेन पिता स्वर्गीय सिमोन सोरेन स्थानीय किरण मरांडी क्लीनिक में इलाजरत, बड़की चापि दुबांग निवासी महादेव भगत तथा मिशन चौक निवासी आनंद कुमार सदर अस्पताल में इलाजरत डॉक्टर ने तीनों को खून की कमी बताई। परिवार के लोग काफी खोज बिन के बाद समिति से संपर्क किया समिति के पहल पर समिति सदस्य क्रमश: सोनू राजकुमार एवं सूरज यादव, संजीत प्रजापति, पवन प्रजापति ने ब्लड देकर मानवता का परिचय दिया l
जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा जात-पात धर्म से ऊपर उठकर पीड़ितों की सेवा ही हमारा लक्ष्य है पीड़ितों के दुख को दूर करने में जो खुशी मिलती है वैसा खुशी किसी और में नहीं मिलती l जीवन महतो ने कहा किसी भी जीव के लिए जल जीतना जरूरी होता है उतना ही पीड़ित के लिए खून की आवश्यकता होती है सही समय में अगर खून उपलब्ध न हो तो कई के घरों की रौशनी बुझ जाती है परिवार के लोगों पर मानो दुःखो का पहाड़ बन कर गिरती है ।समिति के माध्यम से जितनी हो सके उतना हम सब प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे l मौके पर जिला संरक्षक अजय सोनी,ओम महतो, जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,जीवन महतो,संजय कुमार,लखन राम, मुन्ना प्रजापति,शंकर प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति,मदन प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे l