अनामिका भारती:लोहरदगा: सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में लगातार 28 महीनों से प्रत्येक दिन योग शिविर चल रहा है, यह निशुल्क योग शिविर 1 जून 2022 से प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे से 7:00 तक चलता है,इस बीच कई योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग प्रशिक्षण कराया गया,वर्तमान में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ के द्वारा लगातार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है,इस योग कार्यशाला में सूक्ष्म व्यायाम,कपालभाती, अनुलोम विलोम , मक्कराशन, त्रिकोण,चक्की आसन,ताड़,बृक्षा आसन, नौका,पवनसुत आसन,मंडूक आसन,बटरफ्लाई,गोमुख आसन, कुर्सी आसान,सूर्य नमस्कार आदि कई तरह के योग एवं व्यायाम कराते हुए शांति का पाठ भी कराया जाता है। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि चुन्नीलाल स्कूल परिसर में यह निशुल्क योग शिविर प्रत्येक दिन करीबन ढाई वर्ष से चल रहा है,इस शिविर से बहुत से लोग योग प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर पर ही सुबह-सुबह योगाभ्यास कर रहे हैं, और योग कर कई लोगों के घुटने का दर्द,सांस की बीमारी, शुगर, बी.पी,नस आदि कई बिमारियों से निजात मिल रहा है,और कहा कि नियमित रूप से प्रत्येक दिन सुबह मात्र 1 घंटे योग एवं व्यायाम करने से रक्तचाप सही रहता है और शरीर निरोगी के साथ-साथ फुर्तीला भी रहता है। शिविर में दीपक सर्राफ ,सुबोध प्रसाद महतो,अनिल प्रसाद, संजय चौधरी,आनंद गुप्ता,अशोक प्रसाद,अवधेश कुमार,रामजी प्रसाद,आदि लोग शिविर में योगा अभ्यास में शामिल थे।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148