spot_img
Homeस्वास्थकुष्ठ री-ओरिएंटेशन के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।

कुष्ठ री-ओरिएंटेशन के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।

अनामिका भारती।लोहरदगा: कुष्ठ नोडल मेडिकल ऑफिसर और नोडल कर्मियों का कुष्ठ रि- ओरिएंटेशन का दो दिवसीय ट्रेनिंग सिविल सर्जन और जिला कुछ निवारण पदाधिकारी की उपस्थिति में समाप्त हुआ । यह ट्रेनिंग डीएफआईटी के द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया था। इस प्रशिक्षण को डीएफआईटी प्रोग्राम ऑफिसर जो चेन्नई से हैं तथा राज्य कोऑर्डिनेटर झारखंड के द्वारा दिया गया । इस प्रशिक्षण में कुष्ठ से संबंधित जैसे कुष्ठ क्या है ,कुष्ठ की पहचान, विकृति बचाव के सारे पॉइंट, विकृति होने पर उसकी देखभाल, रेफरल सिस्टम विकृति होने पर सर्जरी के लिए चुनाव कैसे करना है, यूएसआईएस रिकॉर्ड रिपोर्ट मेंटेन करना और सारे सवाल जवाब सभी प्रतिभागियों से किया गया और अंत में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर विकास चंद्र रजवार के द्वारा प्रशिक्षण का समापन धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया । इस प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी, जिला कुछ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर दीनानाथ सिंह ,डॉक्टर रेडी ,डॉक्टर गौतम कुमार, अमूल महतो एवं सारे ब्लॉक के कुष्ठ मेडिकल ऑफिसर और कुष्ठ नोडल कर्मी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular