अनामिका भारती।लोहरदगा:आरोग्य फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया एकल अभियान लोहरदगा अंचल के तहत अगामी 5 मार्च को भण्डरा प्रखंड के 10 गांवों में चिकित्सा शिविर सह चिकित्सीय जांच,निःशुल्क दवा वितरण हेतू एक बैठक सतीश जायसवाल की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय में सम्पन्न हुआ।बैठक में निर्णय लिया गया कि भण्डरा प्रखंड जिला लोहरदगा के तहत 10 गांवों में देश के नामी चिकित्सकों द्वारा जाँच एवं निशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा।
यह कार्यक्रम एकल अभियान आरोग्य फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया के तहत होगा। भण्डरा प्रखंड के अन्तर्गत चट्टी, पण्डरिया, कुन्दो, कचमची, नवाटोली, भण्डरा, भौरों, मसमानों ,बेदाल,पोड़हा आदि गावों में चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।मुख्य समारोह एवं शिविर भौरों गांव में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त, पुलीस अधीक्षक, जिला विकास आयुक्त उपस्थित रहेंगे।एकल अभियान, आरोग्य फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया के लोहरदगा अंचल के समिति एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहें।