spot_img
Homeस्वास्थअविराम प्रशिक्षुओं द्वारा चलाया गया एड्स जागरूकता अभियान।

अविराम प्रशिक्षुओं द्वारा चलाया गया एड्स जागरूकता अभियान।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू में एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान पंडरा ग्राम में चलाया गया जहां जागरूकता रैली,दीवाल लेखन,नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से एड्स की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी कुंदन गिद्ध के नेतृत्व में यह जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे शिवशंकर और पंकज कुमार भारती ने अग्रणी भूमिका निभाई और एड्स से कैसे बचाव कर सकते हैं इस विषय पर जागरूक किया।प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा कि एड्स लाइलाज है

इससे बचाव केवल जानकारी और सतर्क रह कर ही हो सकता है। इस जागरूकता अभियान में उपमुखिया मुमताज पंवरिया एवम देवानंद महली, लाल धीरज, सफूल अंसारी, लव कुमार समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और ऐसे जागरूकता अभियान को समाज के लिए बहुत अच्छा बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular