spot_img
Homeस्वास्थअविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग , हुटाप चंदवा लातेहार द्वारा स्वास्थ्य शिविर का...

अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग , हुटाप चंदवा लातेहार द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

आकाश कुमार अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग , हुटाप चंदवा लातेहार द्वारा आयोजित एक सप्ताह के स्वास्थ्य शिविर का आज दूसरा दिन था। आज के दिन हमारी टीम ने सासंग गांव का दौरा किया, जहाँ लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुना और उनका उपचार किया गया। शिविर से लोग बेहद संतुष्ट नजर आए और भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आए।यह शिविर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिका – टीसु कुमार, विकास कुमार, संजीत कुमार, सुनील कुमार, सोनी शोषण टोप्पो, नीलिमा नाग, जूही परवीन और सुनीता कुमारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

इसके साथ ही, अभिराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग के B.Sc. नर्सिंग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राएं तथा ANM के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भी इस स्वास्थ्य शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।आज, शिविर के दूसरे दिन कुल 52 मरीज अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए हमारे पास आए, जिनकी समस्याओं को सुनते हुए कॉलेज की टीम ने उन्हें दवाइयाँ भी वितरित कीं। यह शिविर 30 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा, जिसमें अभिराम कॉलेज के आस-पास के अन्य गांवों में भी मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करना है। अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सचिव इंद्रजीत भारती सर का कहना है कि “हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम समाज के लोगों की मदद कर रहे हैं और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular