spot_img
Homeलाइफस्टाइलहोली सनातन संस्कृति के प्रेम की पहचान और खुशियों का पर्व है...

होली सनातन संस्कृति के प्रेम की पहचान और खुशियों का पर्व है : रचना राय

अनामिका भारती।लोहरदगा:शहर के नारी सम्मान ग्रुप ने अपने नाम को सार्थक करते हुए असहाय और जरूरतमंद ग्रामीण के बच्चों को सम्मानित जीवन व्यतीत करने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में इस ग्रुप में सदर प्रखंड के कुटुमू गांव में जाकर गरीब और आसक्त बच्चों एवं बच्चियों के बीच रंग , गुलाल , पिचकारी, मुखौटा एवं मिठाई का वितरण किया।

नारी सम्मान ग्रुप की नई पहल होली प्रेम एवं खुशियों का प्रतीक और सनातन संस्कृति के प्रेम की पहचान और खुशियों का पर्व है। गरीब बच्चों की एक अलग ही लालसा होती है जो देखने को मिलता है ।

बच्चों के साथ समय बिताकर उनके चेहरे में खुशी एवं मुस्कान लाने का प्रयास किया । सभी बच्चे बहुत खुश एवं उत्साहित नजर आए। सभी सदस्यों ने यह प्रयास और कार्य किया जो उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके l

इस अवसर पर नारी सम्मान की रचना रॉय, अर्चना गुप्ता, रिमझिम पांडे ,मंजू सोनी, मुक्ता पांडे, संगीता गुप्ता ,रचना पाठक, नीलम देवी एवं गांव की महिलाएं उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular