अनामिका भारती लोहरदगा/कुडू:शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर कक्षा दशम के भैया बहनों को विदाई दी गई। समारोह की शुरुआत भारत माता, ओम और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। इस अवसर पर कक्षा दशम के प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुनाया गया। समारोह में कक्षा दशम के भैया बहनों ने सभी आचार्य दीदी जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही विद्यालय को प्रभु श्री राम, मां सरस्वती, भारत माता के चित्र व खेल सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान किया। प्रधानाचार्य एवं आचार्यों ने भैया बहनों को परीक्षा कीट प्रदान किया। प्रधानाचार्य मनोहर मोदी ने कहा कि आप सभी माध्यमिक शिक्षा पूर्ण कर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे। आपके अध्ययन का दायरा बढ़ेगा ऐसे में बड़े ही संयमित तरीके से परिश्रम करने की आवश्यकता है। आपको जो यहां शिक्षा, संस्कार, अनुशासन और जीवन मूल्य बताए गए हैं,

उसके अनुसार अपने को तरास कर भविष्य संवारना है। आपके उज्जवल भविष्य की हम शुभकामनाएं देते हैं। कक्षा दसवीं के भैया बहनों ने अपने-अपने अनुभव साझा किया और बताया कि इस विद्यालय में बीते पल स्वर्णिम काल रहे और हम इस अनुभव को आजीवन संजोए रखेंगे। मौके में आचार्य नरेश साहू, लाल गौरी शंकर नाथ शाहदेव, बालेश्वर साहू, रविंद्र कुमार राम, अजय चौरसिया, रोशन शर्मा, आकाश कुमार, सुकेश साहू, आचार्या रूधा देवी, सोनी देवी, कविता देवी, तनु प्रिया, एंजेला तिग्गा, श्वेता प्रजापति एवं सभी भैया बहन उपस्थित थें।
