अनामिका भारती।लोहरदगा:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोहरदगा नगर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । मौके पर उपस्थित जिला संयोजक आदित्य साहू ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए ।उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने पूरे जीवन को समाज में समानता और जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित कर दिया, वह सभी धर्म को समान मानते थे और गीता के ज्ञान को आत्मसात करने पर जोर देते थे।
मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जान्हवी कंचन गोयल ने कहा कि विवेकानंद जी ने सभों को सफलता पाने का मूल मंत्र दिया कि ,उठो जागो ,और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो,साथ ही विवेकानंद जी के जीवनी के महत्व बताते हुए युवाओं को प्रेरित किया । इस अवसर पर उपस्थित वहां नगर मंत्री जय कुमार साहू,उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा की अनुशासन ही सफलता को कुंजी है, साथ ही साईं नर्सिंग होम के निर्देशक पिंटू सिंह जी, जो अपने विद्यार्थी जीवन में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बड़े कार्यकर्ता रह चुके हैं कार्यक्रम का हिस्सा बने, साथ हो विद्यार्थीगण थे।