अनामिका भारती।लोहरदगा:रामनवमी शोभा यात्रा में राम भक्तों को लोहरदगा जिला सेवा भारती एवं जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ के नेतृत्व में ठंडे पानी, चना, शर्बत आदि बांटा गया।

शोभा यात्रा में दीपक सर्राफ के अलावा सहयोग करने वालों में दीपमाला अग्रवाल,अंजलि सर्राफ, प्रज्ञा राज, विद्या सिंह,अतुल सर्राफ,अनिकेत सर्राफ,सूर्य प्रताप चौहान,हर्ष रजक,नमन केसरी आदि थें।