आकाश कुमार चंदवा परंपरा के अनुसार विवेकानंद किशोर संस्थान चंदवा की ओर से एंबीसन कंप्यूटर सेंटर के समीप सरहुल पर्व को लेकर निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया।

इसके बाद लोगों के बीच बीच चना-गुड़ व ठंडे पेयजल की बोतलों का वितरण किया गया।
नदी में सफाई की गई सज्जा का कार्य जारीविवेकानंद किशोर संस्थान की ओर से चैती छठ पर व्रतियों के सेवार्थ किए जा रहे

कार्यों के मद्देनजर पूरे नदी परिसर की सफाई श्रमदान से की गई। इसके बाद टेरेक्स की मदद से घाट बनाने का कार्य किया गया।

यहां व्रतियों के सेवार्थ किए जा रहे कार्य अंतिम चरण में पहुंचते जा रहे हैं।

चंदवा के अभिभावकों के मार्गदर्शन में चैती छठ पूजा के सेवार्थ कार्यों में संस्थान के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा भाव के साथ लगे हुए हैं।विवेकानंद किशोर संस्थान आपका हार्दिक अभिनंदन करता है।





