spot_img
Homeलाइफस्टाइलश्रीराणी सती दादी मंदिर परिसर में मनायी गयी मंगसीर बदी नवमी।

श्रीराणी सती दादी मंदिर परिसर में मनायी गयी मंगसीर बदी नवमी।

अनामिका भारतीलोहरदगा:रविवार को निर्माणाधीन श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर गुदरी बाजार में मंगसीर बदी नवमी पर राणी सती दादी जी का महोत्सव पर दादी जी का दरबार सजाया गया एवं दादी जी के तस्वीर को अलौकिक श्रृंगार की गई, दोपहर 2:00 बजे से 4 घंटे तक समाज की 31 महिलाओं के द्वारा अपने राजस्थानी वेशभूषा लिबास पर मंगला पाठ करते हुए दादी जी का भजन गायन की,महिलाएं एक दूसरे को गुलाल लगाकर मंगसीर बदी नवमी की बधाइयां दी,इसके उपरांत आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया, रात्रि में भी समाज के लोगों के द्वारा भजन कीर्तन भी की जाएगी। मंगला पाठ में शकुंतला राजगढ़िया, ममता बंका,अनीता पोद्दार, मंजुला केडिया, रितु शर्मा,अंजली सर्राफ,रश्मि अग्रवाल,रेखा मोदी,उषा पोद्दार,रानू पोद्दार,आशा पोद्दार,मोनिका पोद्दार,आकांक्षा सर्राफ,संगीता मित्तल, निधि पोद्दार, रेनू सराफ,सीमा केडिया,मीना बंका,नीलू शर्मा,दीप्ति शर्मा,अनीता पोद्दार,नीतू मित्तल, सुनीता चौधरी, निधि पोद्दार आदि थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular