अनामिका भारती।लोहरदगा:30 मार्च रविवार को गुरुकुल शान्ति आश्रम, किस्को मोड़ में एक दिवसीय सार्वजनिक कार्यक्रम 51 कुण्डीय राष्ट्र उत्थान-महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे आदि शामिल होगें।

इस निमित्त कार्यक्रम स्थल गुरुकुल शांति आश्रम में जोर शोर से कार्य चलते हुए पूर्णत: पूरी तैयारीयां कर ली गई है, 25 मार्च 2025 से ही प्रत्येक दिन पूजा अर्चना एवं भंडारा का कार्यक्रम चल रहा है

, भंडारे पर काफी लोगों के साथ-साथ शहर के प्रबुद्ध लोग प्रत्येक दिन उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं, शहर एवं ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है

आचार्य शरद चंद्र आर्य ने सभी सनातनियों से आग्रह किया है की 30 मार्च को सुबह 6:30 बजे कलश शोभा यात्रा एवं कुंडीय महायज्ञ पर ज्यादा से ज्यादा लोग अवश्य शामिल होकर आहुति दे,

और बाहर से आ रहे ज्ञानी और प्रसिद्ध प्रवचन कर्ता ऋषि मुनियों का प्रवचन सुनकर पुण्य के भागी बने। रविवार को कलश शोभा पदयात्रा सुबह 6:30 बजे शंखनदी पतराटोली से जल लेकर शान्ति आश्रम किस्को मोड़ तक पहुंचेगी ।

उसके उपरांत, 51 कुण्डीय राष्ट्र उत्थान महायज्ञ प्रातः 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। उसके उपरांत भंडारा का प्रसाद एवं भजन- प्रवचन आदि का कार्यक्रम संध्या – 7:00 बजे तक फिर समापन की जाएगी।