आकाश कुमार चंदवा। चंदवा के देवनद छठ घाट पर पिछले 17 वर्षों से छठ पूजा के अवसर पर सेवा देते आ रही है। जो विवेकानंद छठ पूजा समिति यह पूरी व्यवस्था करती है। साथ ही इस अवसर पर घाट में व्यवस्था को लेकर एक लाटरी ड्रा का आयोजन समिति के द्वारा किया जाता है।

उसमें से लॉटरी ड्रा होने पर उपहार योजना भी रखी जाती है।जिसमें सभी फाइलों से एक सांत्वना पुरस्कार निकलती है। उसके बाद छह उपहार जिसमें बंपर उपहार के साथ मात्र ₹10 की राशि के साथ एक टिकट कोई भी व्यक्ति लेता है और लाटरी ड्रा में जो नंबर आती है। वह प्राइज उसे व्यक्ति को मिल जाता है।

जिसमें प्रथम वाशिंग मशीन द्वितीय टीवी एलसीडी तृतीय इंडक्शन चूल्हा चतुर्थ मिक्सर मशीन और पांचवा उपहार एक डिजिटल घड़ी के साथ बंपर पुरस्कार एक मोटरसाइकिल इस बार रखा गया था। समिति इस बार 15 हजार टिकट पूजा के अवसर पर रखा गया था।

जिसमें बंपर पुरस्कार में मोटरसाइकिल लॉटरी ड्रा होने के बाद 6386 नंबर में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल शशांक कुमार सिंह को निकला जो चंदवा के धोबी टोला के रहने वाले हैं। उनके बड़े भाई को समिति के लोग मोटरसाइकिल के साथ चाबी सौपने का काम किया और भी जो भी पुरस्कार निकाला था।

जिस भी व्यक्ति को वह टिकट का नंबर समिति को देकर उन सभी को समिति के द्वारा उपहार दिया गया। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गुड्डू समिति के संजीव कुमार आजाद मुकेश कुमार सिंह लाल राघवेंद्र प्रताप नाथ शाहदेव चंद्र भूषण केसरी उर्फ मंटू केसरी अश्विनी मिश्रा मनीष कुमार गुप्ता ने शशांक सिंह के बड़े भाई कृपाचार्य सिंह और उनकी पुत्री काव्या सिंह को चाबी सौपा गया।

चाबी मिलते ही परिवार में काफी खुशी है कृपाचार्य सिंह ने कहा इस बार भगवान भवन भास्कर में हमारे परिवार को आशीर्वाद दिया है यह आशीर्वाद मिलने से परिवार में काफी खुशी है भगवान सभी को आशीर्वाद और खुशियां दे।
