आकाश कुमार रांची।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को दरगाह कमिटी डोरंडा द्वारा संचालित रिसालदार बाबा छात्रावास का निरक्षण किया। मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी,उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो ने मंत्री को छात्रावास के बारे मे सारी जानकारी साझा कि और मंत्री से छात्रावास के जीर्णोद्धार की मांग किया।

मंत्री ने रिसालदार बाबा दरगाह कमिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया और कहा की छात्रावास के विकास के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
