मेरठ : मेरठ में आयोजित कृषि मेले में 23 करोड़ रुपये की कीमत वाला अनमोल नामक भैंसा आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसके मालिक का दावा है कि इसके सीमन से पैदा होने वाली भैंस 21 किलो दूध देती है। अब तक इसका 10 करोड़ रुपये का सीमन बेचा जा चुका है और लगभग 4 लाख लोगों को सीमन बेचा गया है.*अब तक 10 करोड़ का सीमन बेच चुका है किसान* सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लगे तीन दिवसीय कृषि मेले में 23 करोड़ की कीमत का अनमोल नामक भैंसा पहुंचा है, जो आकर्षण का केंद्र बना है। इसके मालिक का दावा है कि इसके भैंसे का सीमन (वीर्य) से पैदा होने वाली भैंस 21 किलो दूध देती है। वह अब तक इसका 10 करोड़ रुपये का सीमन बेच चुके है।चार लाख लोगों को बेचा सीमनहरियाणा के सिरसा स्थित गांव हस्सू निवासी जगतार सिंह ने बताया कि एम-29 का बच्चा अनमोल की कीमत लगभग 23 करोड़ लग चुकी है। जिसको महाराष्ट्र के एक किसान और पंजाब के एक विधायक ने कीमत लगाई है। अनमोल के सीमन अब तक लगभग चार लाख लोगों को बेचा जा चुका है।
देखने वालों की लगी भीड़